पकडे गये बेखौफ लूटेरे

3576

गाजीपुर-दिन दहाडे डहरा,अनौनी सहित देवकली के बाजार मे सराफाओ को लूट ने वाले लूटेरो को अन्तत:गाजीपुर पुलिस

image

ने गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस द्वारा पकडे गये लूटेरो मे कन्हैया विश्वकर्मा पुत्र स्व०रामनाथ कस्बा स्वाद बहरियाबाद,दिनेश यादव पुत्र मुखराम निवासी डढवल सादात,राजेश सेठ पुत्र साहव लाल निवासी कस्बा स्वाद बहरियाबाद,आविद उर्फ शेरू पुत्र मुमताज आलम निवासी अमिला थाना घोसी म ऊ ,अरविंद यादव उर्फ चाचा पुत्र श्याम लाल निवासी भीमापार ,शैलेन्द्र चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान निवासी कबीरपुर थाना बहरियाबाद,अर्जुन सेठ पुत्र धर्मेन्द्र सेठ निवाशी अराजी कस्बा स्वाद थाना बहरियाबाद ।
चार बदमाश जो पकड से बाहर है पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिए गये है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries