पट्टीदारों मे हुई मारपीट, दो गंभीर रुप से घायल

गाजीपुर- जमानिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव हेतिमपुर में दो पट्टीदारों में दोपहर 1:00 बजे जमकर लाठी – डंडे चले ।इस मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । आज दोपहर में हेतिमपुर निवासी सोभनाथ अपने घर के पास सोलर मशीन से धान की कुटाई करा रहे थे , उसी समय उनके पाटीदार मेघनाथ वहां पहुंचे और सोमनाथ से धान की कुटाई बंद करने को कहा । मेघनाथ के ऐसा करने पर सोमनाथ ने पूछा कि ऐसा क्यों ?इस पर मेघनाथ ने कहा कि तुम्हारे धान की कुटाई की वजह से मेरे घर में धूल जा रही है। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, कहासुनी होते -होते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान जब सोमनाथ का पुत्र संजय पिता को बचाने के लिए दौड़ा तो मेघनाद का पुत्र रामलाल लाठी लेकर आया और पिता- पुत्र को बेतहाशा पीटने लगा । घटना की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो शोभनाथ और उनके पुत्र संजय गंभीर रूप से घायल अवस्था मे मिले। पुलिस ने गंभीर अवस्था मे घायल पिता-पुत्र को प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमांनिया मे भर्ती कराया। जमानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शोभनाथ की हालत गंभीर है। पुलिस ने मेघनाद और रामलाल के खिलाफ बिभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

Leave a Reply