पति से झगडने के बाद विवाहिता ने खाया जहर और ?
गाजीपुर- नन्दगंज थाना क्षेत्र के बनतरा गांव में एक विवाहिता ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे मायके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के रेवसां निवासी सभाजीत नट की पुत्री नूरजहां (28) की बीते 2010 में बनतरा निवासी टमाटर नट से हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। मृतका के ससुराल पक्ष के लोग मायके पक्ष के लोगों को घटना की सूचना देने के बाद करंडा अपने पैतृक गांव ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान मृतका के पिता सभाजीत नट मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। इधर मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में भुड़कुड़ा सीओ आलोक प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर मामले छानबीन शुरू कर दी गई है।