पत्नी के आंखो के साम्हने ही , पति की मौत
नन्दगंज (गाजीपुर)- मुहम्मदाबाद कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव वहादीपुर निवासी राम दुलारे विन्द जिनकी आयु 45 वर्ष थी। अपनी पत्नी को मायके अलीपुर बनगांव थाना क्षेत्र नंदगंज से बाइक पर बैठा कर वापस अपने घर मुहम्मदाबाद जा रहे थे। अचानक सहेडी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गए। दुर्घटनाग्रस्त रामदुलारे बिन्द को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गाजीपुर भिजवाया। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान रामदुलार की मौत हो गई। दुलारे की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतूअपने कब्जे में ले लिया है ।