पत्रकार हत्याकांड -बीत गये 100 घंटे लेकिन नही हुआ खुलासा

गाजीपुर-दैनिक जागरण के क्षेत्रिय संवाददाता राजेश मिश्रा की हत्य हुए सैकड़ों घंटे ब्यतीत हो चूका है लेकिन गाजीपुर की पुलिस के पकड से अभी भी दुर है। ऐसा नही है कि पुलिस सक्रिय नही है,पुलिस काफी सक्रियता से अपराधीयो के तलास मे है । पुलिस कई एंगल से मामले की बिबेचना मे लगी है। पहले पुलिस का सक पेशी से फरार अपराधी राजेश दुबे पर था लेकिन हत्यारो की कद काठी राजेश दुबे से मैच नही करने पर पुलिस ने अपने खोज बीन को अबैध बालू खनन की दिशा मे लगा दिया। करण्डा का क्षेत्रिय संवाददाता होने कारण राजेश मिश्रा ने कई बार क्षेत्र मे हो रहे अबैध बालू खनन को प्रमुखता से दैनिक जागरण सहित अन्य समाचार पत्रो मे छपवाया था। ब्राह्मणपुरा निवासी राजेश मिश्रा अबैध बालू खनन कराने बालों के आंख की किरकिरी बन गये थे। हत्याकांड से तीन दिन पहले राजेश मिश्रा के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था और फोन करनेवाले से पत्रकार राजेश मिश्रा का काफी गाली गलौज भी हुआ था।

Leave a Reply