परसुराम बने अध्यक्ष और कमलेश बने उपाध्यक्ष
गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर गाजीपुर के जिलाध्यक्ष डा०नन्हकू यादव ने गाजीपुर सदर विधानसभा के नये पदाधिकारी एवं कार्यकारणी का गठन किया है।
नये कार्यकारणी में परसुराम बिन्द निवासी कुसम्हीकला सदर विधान सभा अध्यक्ष, कमलेश यादव निवासी मैनपुर करण्डा सदर विधानसभा उपाध्यक्ष,रमेश यादव महामंत्री निवासी सेमरा चक़फैज ,सदर ब्लॉक, अरबिन्द कुशवाहा, लियकत अली,देवेन्द्र यादव सचिव, कन्हैया यादव कोषाध्यक्ष, कार्यकार्णि के सदस्य कमला यादव,शिवकुमार यादव,मनोज यादव, हरिहर चौहान, झूरी तिवारी, अजय बिन्द, केदार पाल आदि को कार्यकार्णि का सदस्य बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि ” नई कार्यकारणी की बैठक 5 जून को समता भवन मे होगी उक्त अवसर पर नये पदाधिकारीयों का स्वागत करने के साथ ही प्रदेश मे बिगडती कानून ब्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा किया जायेगा। इस बैठक मे कमेटी के अलावा सेक्टर प्रभारी व पुर्व एवं वर्तमान के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।