परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवती ने किया आत्महत्या

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर युवती ने सिधौना स्थित रेलवे लाइन पर शनिवार की दोपहर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सिधौना चैकी लाई। सिधौना निवासिनी आकांक्षा मिश्रा 22 वर्ष पुत्री त्रिपुरारी मिश्र को परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया। जिससे आकांक्षा क्षुब्ध हो गई। गुस्से में शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे वो घर से निकली और वाराणसी से आ रही सारनाथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में हाहाकार मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शाम साढ़े 5 बजे तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था। इस बाबत चैकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही

Leave a Reply