सैदपुर- गोरखा गांव निवासी नीरज चौबे अगरबत्ती कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे। वह शनिवार की अल सुबह घायलावस्था में खरौना गांव में एनएच-29 के किनारे स्थित खेत में मिले थे। पुलिस उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घरवालों का कहना है कि नीरज की मोबाइल व उनके पास के रुपये गायब है। नीरज के पास करीब वसूली के करीब 40 हजार रुपये होने की संभावना घरवालों ने व्यक्त है। आशंका जाहिर की है कि लूट की नीयत से ही नीरज पर हमला किया गया होगा। थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन की जा रही है। रात तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी। तब हत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma