परिवहन आयुक्त /प्रभारी अधिकारी के निरीक्षण में 33 कर्मचारी अनुपस्थित

गाजीपुर- श्री पी0गुरू प्रसाद परिवहन आयुक्त
उ0प्र0शासन, लखनऊ/प्रभारी गाजीपुर आज 14 अगस्त को समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा कार्यालय विकास भवन एवं महुआबाग एवं 200 बेड जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास भवन में 33 कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही का निर्देश दिया। जिसमें
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे-02, जिला ग्राम विकास अभिकरण-03,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य-02, कार्यालय सहा0 अभि0 लघु सिचाई-02,जिला पंचायत राज अधिकारी-03 , सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता-01, नगर शिक्षा बेसिक-01 , जिला कार्यक्रम अधिकारी-02, जिला कृषि अधिकारी-02, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-02, परियोजना अधिकारी नेडा-03, मुख्यपशुचिकित्साधिकारी-03अधि0अभि0ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग-07, कर्मचारी अनुस्थित पाये गये।कार्यालय समाज कल्याण एंव बेसिक शिक्षा में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका , पेशन पत्रावली , शादी अनुदान, वृद्धा, विकलांग पंेशन की फाईले
चेक किया गया। पेशन स्वीकृत में पेंण्डिग फाईलो का निस्तारण करने का निर्देश दिया। सरकारी येाजनाओ में चयनित पात्र एवं अपात्र व्यक्तियों की लिस्ट देखी और जो सर्वे के दौरान अपात्र हुए है उनके खिलाफ कार्यवाही
करने का निर्देश दिया। सामूहिक विवाह येाजना में कराये गये सामूहिक विवाह
एवं प्राप्त होने वाली धनराशि की जानकारी ली। कार्यालय में पटलो पर लगे कर्मचारियों की आलमारी में फाईलो के व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा कार्यालय में विद्यालयों में बटने
वाले यूनिफार्म, बैग, सूज, मोजे , किताबो के वितरण की स्थिति जानी।पाठ्यक्रम के पुस्तको के वितरण में संतोषजनक कार्य नही मिला जिसपर उसे जल्द ही वितरण का निर्देश दिया तथा बताया गया कि कुछ कक्षा की पुस्तके
अभी प्राप्त नही हुई इस पर आयुक्त महोदय ने जिस संस्था द्वारा पुस्तके सप्लाई की जाती है उसके विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित करने को कहा। बी0आर0सी0 के चयन तथा उनके द्वारा चेकिन के दौरान पढाई के तरीको मेंप्राप्त शिकायतो के विषय मे बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। विकास भवन में शौचालय एंव बेसिक शिक्षा कार्यालय महुआबाग के कक्ष में गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और साफ-सफाई का निर्देश दिया।
जिला चिकित्सालय गोराबाजार के निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने चिकित्सालय मे मरीज पंजिकरण कक्ष के खुलने एवं बंद होने के समय की जानकारी, उपस्थिति पंजिका, निर्माणाधीन डिजिटल एक्स-रे रूम,
अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, एक्स-रे कक्ष, डार्क रूम, सिटी स्केन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड एवं कक्ष, जन औषधी कक्ष में दवा का स्टाक, प्लासटर कक्ष, माइनर ओ0टी0, एन0आर0सी0(पोषण पुनर्वास केन्द्र), सर्जिकल वार्ड, का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में मुख्य समस्या आर्थोपेडिक, फीजिशियन, एवं सर्जन की तैनाती नही होने की शिकायत की गयी जिस पर उन्होने मुख्य सचिव स्वास्थ्य से अनुरोध कर इनकी तैनाती कराने का भरोसा दिलाया। एक माह से रखी डिजिटल एक्स-रे मशीन को 10 दिनो के भीतर कक्ष की फिनिशिंग कराते हुए चालू कराने
का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के.बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्या, पिछडावर्ग
कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपरजिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply