पर्यावरण जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाला रैली

गाजीपुर – प्रभागीय निदेशक गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया है कि सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजीपुर द्वारा प्रातः 08.00 बजे प्रभात
फेरी एवं पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया। रैली के पूर्व वन विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित स्कूल बच्चो, स्थानीय ग्रामीणों एवं एन0जी0ओ0 के कार्यकर्ता लोगों को बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वृहद स्तर पर
वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये है । जिनमें जनपद के स्कूल बच्चों, एन0जी0ओ0, गंगा विचार मंच, ग्रामीणों आदि समस्त वर्गो की सहभागिता प्राप्त कर वृक्षारोपण का संदेश व्यापक स्तर तक पहुचाना है तथा विद्यार्थियों, कृषकों व स्थानीय समुदाय को वृक्षों के महत्व से परिचित करवाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता प्राप्त करना है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश में कुल 9.16 करोड़ वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमें गाजीपुर जनपद में कुल 692957 पौधे का लक्ष्य
निर्धारित है इस रैली में गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा पालीथीन का प्रयोग न करने का संकल्प भी दिया गया। जिससे जनपद का वातावरण स्वच्छ, हरा-भरा तथा प्रदूषण रहित हो सके। रैली राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर के प्राधानाचार्य श्री हरेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक डा0 सूर्यनाथ पाण्डेय, रामसिंहासन कुशवाहा, रघुवीर यादव,सीनेधराम,कृपाशंकर तिवारी, रामकृपाल पाण्डेय, कृषकों एवं एन0जी0ओ0 की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों को सम्मिलित कर निकाली गयी । यह रैली सिटी इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर महुआबाग बाजार, कारगिल बाजार होते हुए
पुनः विद्यालय आयी तथा वहीं रैली का समापन किया गया। उपस्थित विद्यालय के
बच्चों द्वारा जहा-जहा हरियाली है, जीवन में खुशहाली है, धरती पर वृक्ष लगाना है, पर्यावरण बचाना है , आदि नारे लगाये गये।