पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जरूरी- सीएमओ

ग्रीनमैन ने मुख्य चिकित्साअधिकारी को नव वर्ष पर पौधे भेंट किया
गाजीपुर : नये साल पर लोग अपने शुभेच्छुओं,अधिकारियों को अपने अपने अंदाज बधाई देते हैं। ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद अपने शुभेच्छुओं को पौधे भेंट कर बधाई परयावरण जागरूकता का संदेश दिये।इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.देश दीपक पाल को पौधे भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर मु.चिकित्साधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको पौधा लगाने चाहिए। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं और हमें ठंडी छाया, शुद्व आक्सीजन तथा जीव-जंतुओं को रहवास देने के साथ प्रदूषण के खतरे से बचाते हैं। सीएमओ डा.देश दीपक पाल ने ग्रीनमैन के हरा-भरा बनाने की दिशा में चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।बताया कि पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के लिए भी शासन द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है। पर्यावरण जागरूकता प्रेरणा की विषय वस्तु है।बता दें कि ग्रीनमैन डा.अरविन्द कुमार आजाद् हरियाली का संदेश देने के साथ ही छात्रों के जन्मदिन, क्षेत्र में विवाह से लेकर बेटी के जन्म तक के अवसर पर पौधे उपहार में देते हैं। इनकी मुहिम से लोग पर्यावरण संरक्षण व हरियाली बढ़ाने के प्रति संजीदा हो रहे हैं।मौके पर मौजूद सभी नें ग्रीनमैन के इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा कि पौधे भेंट करने के पीछे अत्यधिक पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण व संवर्धन का संदेश देना है,पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु विगत माह इनको मेरठ विश्वविद्यालय में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। इससे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान,पर्यावरण प्रहरी सम्मान,रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सम्मान,पर्यावरण मित्र सम्मान, भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय युवा रत्न सम्मान,राष्ट्रीय सुर वातायन प्रसून सम्मान,उत्कृष्ट नागरिक सम्मान, पूर्वांचल रत्न सम्मान,राष्ट्रहित प्रतिभा सम्मान,अटल स्मृति सम्मान,क्रांतिधरा मेरठ ग्रीनमैन सम्मान सहित अनेक उत्कृष्ट सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।
इस मौके पर डा.आशीष,एडिशनल सीएमओ डा.राम कुवंर,डा.मनोज सिंह,विजय सहित
आदि उपस्थित थे।