पहले प्रेमी के साथ हुई फूर्र, फिर पति ने साथ रखने से किया इनकार

जौनपुर – जफराबाद क्षेत्र के एक गांव से एक बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका सोमवार को पति के पास लौट आई। पति ने उसे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके पास एक सवा वर्ष का पुत्र है। युवक की पत्नी गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग में फंस गई। जिसको लेकर युवक ने पत्नी को कई बार समझाया भी था। नहीं मानने पर अपने ससुर व साले को भी बुलवाकर शिकायत किया था। महिला फिर भी नहीं मानी। वह 27 मई को अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई। साथ में अपना बच्चा भी लेकर गई थी। सोमवार को वह लौट आई। उसने बताया कि प्रेमी ने उसे धोखा दिया। दिल्ली में ले जाकर एक परिचित के झोपड़े में छोड़कर भाग गया। वह किसी प्रकार वापस आई। पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया।