पहले बाईक मे पेट्रोल भराया और फिर तमांचा सटाया
गाजीपुर- सैदपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले भीमापार बाजार में एस्सार कंपनी का पेट्रोल पंप है ।सोमवार की देर रात अकबर अली नाम का सेल्समैन आने जाने वाली गाड़ियों में पेट्रोल डाल रहा था। रात्रि के 8:30 बजे दो बाइक सवार पेट्रोल टंकी पर पहुंचे और अपनी बाइक में पेट्रोल भराया । पेट्रोल भरने के बाद जब सेल्समैन अकबर अली ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो दोनों बाइक सवार युवकों ने सेल्समैन अकबर को तमंचा सटा दिया । उस वक्त दोनो सेल्स मैन खामोश हो गये । बाइक सवारों ने अकबर के पास बिक्री के जो 1500/रू थे , लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। इस घटना से हक्का-बक्का सेल्समैनो ने 100 नंबर पर फोन किया। फोन करने के कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की खोजबीन मे लग गई लेकिन कुछ पता नहीं चला । इस बाबत जब सैदपुर कोतवाल से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। जांच चल रही है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।