पाँच लाख लूटने वालों मे से एक गिरफ्तार
मऊ -दक्षिणटोला थाना अंतर्गत कतुआपुरा पश्चिम मुहल्ला निवासी व साड़ी फैक्ट्री के मुनीम पवन कुमार 11 अप्रैल को बाइक से मिर्जाहादीपुरा स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये लेकर फैक्ट्री की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने रुपये लूट लिये थे। मामले में थानाध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य समेत स्वाट टीम बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी थी। बुधवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंग के सदस्य अस्तूपुरा के आसपास किसी घटना को अंजाम देने में लगे हैं।जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान चंदन कुमार सिंह निवासी परमानंदपुर थाना कोड़ा, जिला कटिहार बिहार के रुप में हुई। गैंग के दो सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ा गया सदस्य गांव तथा गांव के आस पास कीचट टोला, जुराबगंज, रोहतारा, जोराबाड़ी व मूसापुर में फर्जी सिम आईडी पर उपलब्ध कराता था। गैंग द्वारा लूट के समय भी शामिल रहता था। पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया षड्यंत्रकारी लूट का एक लाख रुपया लेने के लिए आया हुआ था। इसके पास से पुलिस ने एक लैपटाप, तीन मोबाइल व 890 रुपये नगदी बरामद किय है। गैंग के फरार लुटेरो की पहचान रामकुमार यादव व राहुल यादव निवासी कीचट टोला, जुराबगंज, थाना कोड़ा, जनपद कटिहार बिहार के रुप में हुई। अब पुलिस गैंग के फरार सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुटी है। घटना का पर्दाफाश करते हुए नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने बताया कि अन्य लुटेरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस टीम की सफलता पर एसपी ललित कुमार सिंह ने पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।