पानी की बाल्टी मे डूबा मासूम
जमांनिया – जमानिया कोतवाली के देवरिया गांव में सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे पानी भरे बाल्टी के अंदर औधे मुंह गिर जाने की वजह से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई । घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया। बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। देवरिया गांव निवासी अशोक कुशवाहा के दो पुत्र हैं, जिनमें बड़ा पुत्र आयुष और डेढ़ वर्ष का छोटा पुत्र सचिन था । रोजाना की तरह 4 वर्षीय आयुष को, मां कंचन स्कूल के लिए तैयार कर, स्कूल भेज दिया। इस के बाद कंचन खाना बनाने लगी । डेढ वर्षिय सचिन आंगन में खेल रहा था । खेलते-खेलते सचिन आंगन में रखी पानी से भरी बाल्टी के पास चला गया तथा बाल्टी में मुंह डाल कर झांकने लगा । इसी दौरान वह सिर के बल पानी भरे बाल्टी में गिर पड़ा । जब तक परिवार के लोगों को इसकी जानकारी होती तब तक वह पानी भरी बाल्टी मे डूब कर मर गया।