पालिटेक्निक क्षात्र गंगा में डूबा
गाजीपुर- सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट स्थित गंगा तट पर गंगा नदी में स्नान कर रहा पॉलिटेक्निक का छात्र ताडीघाट निवासी संदीप गुप्ता पुत्र पारस उम्र लगभग 16 वर्ष की डूबकर मौत मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी होते ही मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने काफी मश्क्कत के बाद मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला। जबकि उसका दूसरा साथी पुल्लू 15 को वहाँ स्नान कर रहे लोगों किसी तरह बचा लिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से इस घटना के बाबत पूछताछ के बाद शव का पंचानामा करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।