पिता-पुत्र को सोते समय बंम से उडाया

वाराणसी- चौबेपुर थानान्तर्गत मिलकोपुर गाँव में पिता-पुत्र को बम से उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीती रात साढ़े 12 बजे के करीब की बतायी जा रही है। मौके पर जिले के वरिष्ठआ पुलिस अधीक्षक, ग्रमीण पुलिस अधीक्षक, सीओ तथा थाने की पुलिस टीम के साथ साथ फॉरेन्सिक टीम भी पहुंच गयी है। घटनास्थुल से डेटोनेटर के टुकड़े भी मिले हैं, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि इसे बड़े ही सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है। पुलिस और फॉरेन्सिसक टीम घटना की गहन जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। मौके से प्राप्तै जानकारी के अनुसार चंद्रा-बलुआ मार्ग पर मिलकोपुर गांव में मंगलवार देर रात इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया है। यहां खरी-चूनी का व्य वसाय करने वाले पिता-पुत्र लालजी यादव और अजय यादव के सिर को बम से उड़ा दिया गया है। पिता जहां घर के बरामदे में सो रहा था, वहीं पुत्र घर के बाहर सोया हुआ, जिस वक्तड इस घटना को अंजाम दिया गया