पिया गये परदेश ,देवरा रोज सतावेला

गाजीपुर-गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी एक महिला ने बुधवार की देर शाम अपने देवर के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर देवर सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मनियां गांव निवासी पप्पू गुप्ता की पत्नी अद्देया गुप्ता (32) ने पुलिस को बताया कि उसके देवर से पारिवारिक विवाद चल रहा है। देर शाम इसी बात पर विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद देवर राज गुप्ता और सास चंदा देवी ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना बाहर नौकरी करने गए पति और मायके के लोगों दी। मारपीट की सूचना पर मायके से छोटा भाई राजश्री गुप्ता और बड़ी दीदी घर पहुंचे। जब दोनों ने मारपीट का कारण पूछा तो देवर और सास मिल कर मारपीट करने लगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर देवर और उसके सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही

है।

Leave a Reply