पीजी कालेज मे 1 अगस्त को बी.ए.भाग-1 काउंसिलिंग होगी

image

गाजीपुर -पी.जी. कालेज के प्राचार्य डाँक्टर हरिहर सिह के अनुसार  1 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बी.ए.भाग -1 मे प्रवेश के लिए पात्र सामान्य वर्ग के 46 अंक और रैंक 600 तक पाने वाले क्षात्रो की काउंसिलिंग की जायेगी। 1 अगस्त को ही 1 बजे से लेकर 5 बजे साम तक प्रतीक्षा सूची मे आने वाले क्षात्र / क्षात्राओ की काउंसिलिंग की जायेगी ।

Leave a Reply