पी०जी०कालेज के छात्रों का बेमियादी धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर – स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में छात्रों ने 05 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ किया । छात्र नेता अभिनंदन केसरी के नेतृत्व में छात्रों ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर अनिशिचतकालीन धरना -प्रदर्शन शुरू किया ।उक्त अवसर पर प्रमोद कुशवाहा पुस्तकालय मंत्री ने कहा कि कॉलेज के लैब में उपकरण दशकों पुराने है , टूट- फुट गए और प्रयोग के लायक भी नही है। इस कारण छात्रों को प्रयोगशाला में बहुत मुस्किलो का सामना करना पड़ता है । पुस्तकालय में वर्षो पुरानी किताबे है जो उपयोग के लायक ही नही है उन्हें बदला जाए । छात्र नेता गर्वजीत सिंह ने कहा कालेज में विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये अपनी कक्षाओं को छोड़ कर फीस काउंटर पर घंटों लम्बी लाइन लगानी पड़ती है , जिससे छात्रों को शारिरिक व मानसिक तनाव के साथ साथ समय का नुकसान भी होता है। कालेज प्रशासन को ऑनलाइन शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था करना चाहिए ।