पी०जी०कालेज क्षात्र नेता अमरजीत पर एक और केश दर्ज
गाजीपुर-पी०जी०कालेज के प्राचार्य डाँ०हरिहर सिह पर जान लेवा हमला करने के आरोपी क्षात्र नेता अमरजीत यादव पर कालेज प्रशासन ने एक और मुकदमा धोखाधड़ी का
दर्ज करा दिया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पुर्व क्षात्र नेता विजय बिक्रम यादव ने क्षात्रसंघ चुनाव मे अमरजीत यादव द्वारा झूठा सपथ पत्र देने का आरोप लगाते हुए ,अमरजीत को क्षात्र संघ अध्यक्ष के पद से बर्खास्त करने की माँग किया था। क्षात्र नेता विजय विक्रम ने क्षात्र संघ चुनाव से पुर्व ही जंगीपुर थाने मे अमरजीत सहित परिवार के कई सदस्यों पर मुकदमा था। अमरजीत के उपर झूठा सपथ पत्र देने के कारण धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हो गया।