पी०जी०कालेज में क्षात्रों नें जमकर किया बवाल

गाजीपुर – स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार की विभिन्न कक्षाओं में चल रहे प्रवेश कार्य में छात्रों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । वर्तमान में स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के तहत छात्रों की काउंसलिंग की जा रही है लेकिन प्रशासन की ओर से कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है । जिसके विरोध में छात्र नेता दीपक उपाध्याय व छात्र नेता अमित शर्मा के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रवेश कार्य बंद करा दिया । इसके बाद मामले में महाविद्यालय प्रशासन बैकफुट पर आ गया। छात्र नेताओं से वार्ता करने के बाद 7 अगस्त को दोबारा काउंसिल कराने की घोषणा किया।