पी०जी०कालेज मे 28 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी

image

गाजीपुर- गोराबाजार स्थित पी०जी०कालेज के प्राचार्य डाँ० हरिहर सिह के अनुसार 28 और 29 जुलाई को बी.काँम. प्रथम वर्ष की ,बी.एस.सी.बायोलाजी प्रथम वर्ष और बी.पी.ई. प्रथम वर्ष की काउंसलिंग 29 और 30 जुलाई को , बी.ए. प्रथम वर्ष की काउंसलिंग 1-2 व 3 अगस्त को होगी । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछडी जाति के बी.ए.प्रथम वर्ष मे प्रवेश के इछुक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 2 अगस्त को होगी।

Leave a Reply