पी०जी०कालेज ,यादवी प्रेम मे पागल क्षात्र नेता

image

गाजीपुर- पी०जी० कालेज के प्राचार्य डाँ० हरिहर सिह के उपर क्षात्र नेताओं द्वारा दुर्व्यवहार के आरोप मे एफ०आई०आर०दर्ज कराने की माँग से नाराज क्षात्र नेता श्याम प्रताप सिह ने कहा कि ” क्षात्र नेताओं को इतना जातिवादी नही होना चाहिए की उन्हे उचित , अनुचित की परिभाषा ही भूल जाये ” । रमेश बिन्द नामक क्षात्र ने कहा कि ” इन क्षात्र नेताओं को सभी जाती और धर्म के क्षात्रो ने अपना वोट दे कर नेता वनाया है , सिर्फ यादव जातिके क्षात्रो के वोट से ये चूनाव नही जिते है।

Leave a Reply