पी.एम.का बिरोध करने का निर्णय स्थगित किया ,आंगनबाडी कार्यकर्तियों ने

image

गाजीपुर- अपनी 3 सूत्री माँगो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरोध करने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है। महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने लगातार एक सप्ताह से रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि शिद्धार्थ राय के माध्यम ने मनोज सिन्हा जी तक आंगनबाडी कार्यकर्तियो का माँगा पत्र पँहुचाना चाहते थे लेकिन बार-बार बिफल होने पर सूरज प्रताप सिह ने पी.एम.मोदी की 14 नवंबर को  आर.टी.आई.मैदान मे होने वाली जनसभा मे बिरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। दैनिक हिन्दुस्तान पेपर व सीटी न्यूज एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल मे प्रकाशित होने पर  रेल राज्यमंत्री के प्रतिनिधि शुनील सिह ने महिला आंगनबांडी के जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से सिधे मिलवा कर मांग पत्र दिलवाया। सांसद व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आंगनबांडी कार्यकर्तियो की समस्याओं से पी.एम.मोदी को अवगत कराने का वादा किया। इस के बाद जिलासंरक्षक सूरज प्रताप ने बिरोध प्रदर्शन का निर्णय स्थगित कर दिया।

Leave a Reply