पी.एम. ने कहा कैश लेस होने को तो,गाजीपुर के बैंक और ए.टी.एम.हो गये कैश लेस

गाजीपुर के बैंक प्रबंधन ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री के कैश लेस होने का पता नही क्या मतलब निकाला, कि गाजीपुर के लगभग सभी बैक की साखा और ए.टी.एम. कैश हो गये। सब से बुरी हालत ग्रामीण इलाकों की है। काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्र मे लगभग 75 साखा है , लेकिन पैसा सायद ही किसी साखा मे उपलब्ध हो। गाजीपुर ,आजमगढ़, जौनपुर,वाराणसी आदि जनपदो के ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थापित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैक के प्रमोटर यूनियन बैक आँफ इण्डिया इस समय अपने मूल साखाओं की ही कैश आपुर्ति करने मे बिफल साबित हो रहा है । भारत भर मे बैंकों और ए.टी.एम. मे कैश की भरी किल्लत है।