पी.जी.कालेज गाजीपुर मे बजा चूनावी बिगूल
गाजीपुर- 8525 क्षात्र मतदाताओं वाले स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजर गाजीपुर के क्षात्रसंघ चूनाव की अधिसूचना अंतत: कालेज प्रशासन ने गुरूवार को जारी कर दिया। अधिसूचना के अनुसार नामांकन 4 व 5 नवंबर को प्रातः 7 बजे से लेकर 12 बजे तक आनलाइन करना होगा। 5 नवंबर को नामांकन फार्म प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक कालेज मे जमा करना है। नामांकन पत्र की जाँच 5 नवंबर को ही 2.30 बजे से लेकर 4.30 बजे तक होगी। नामांकन करने वाले प्रत्याशीयों की सूची का प्रकाशन 5 नवंबर को ही सांम 5 बजे होगा। नामांकन करने वाले प्रत्याशी 6 नवंबर को प्रातः 10 से 1 बजे तक नाम वापस ले सकते है। अंतिम रूप से घोषित प्रत्याशीयों की सूची का प्रकाशन 6 नवंबर की साम 4 बजे होगा। 12 नवंबर को प्रातः 7.30 से 1 बजे तक मतदान होगा। 12 नवंबर को 2 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और समाप्ति तक चलेगी। 12 नवंबर को ही विजयी प्रत्याशीयों की घोषणा और सपथ ग्रहण भी होगा।