गाजीपुर-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर ने अपने 18 सुत्रीय मांगो को लेकर विकास भवन से बाईक जुलूस निकाला। बाईक जुलूस विकास भवन से निकल कर सिचाई विभाग चौराहा, लंका, विशेश्वर गंज ,मिश्रवाजार ,महुआ बाग होते हुआ कचहरी स्थित सरजू पान्डेय पार्क मे सभा के रुप मे परिवर्तित होगया। सभा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, सुरज प्रताप सिंह पुनीत जिला संरक्षक आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ,परिषद के संरक्षक अरविंद नाथ राय, पी०डब्ल्यू०डी०के मनोज राय, शिक्षाप्रेरक संघ,सफाई कर्मचारी संघ आदि संगठन के लोगों ने संवोधित किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma