पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आर-पार की जंग को तैयारी

गाजीपुर- कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश गाजीपुर द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए इस बार आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। 9 अगस्त के विशाल प्रदर्शन से उत्साहित होकर कर्मचारी शिक्षक आंदोलन का द्वितीय चरण 29 से 30 31 अगस्त को अपने- अपने कार्यालय, विद्यालय से राजकीय कार्यों का बहिष्कार कर विकास भवन सहित जनपद की समस्त तहसील व ब्लॉक मुख्यालय पर धरना -प्रदर्शन करते हुए 31 अगस्त को मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे। जन जागरण के मंच के संयोजक अंबिका दुबे के नेतृत्व में विकास भवन में गेट मीटिंग की गई और कहा कि यदि सरकार कहती है कि वन नेशन वन इलेक्शन तो वन नेशन वन पेंशनक्यों नहीं ? भारतीय संविधान व सर्वोच्च न्यायालय ने भी पेंशन को कर्मचारियों का मू अधिकार माना है। अगली गेट मीटिंग 25 अगस्त को सिंचाई विभाग चौराहे पर स्थित नलकूप मंडल पर होगी। इस बैठक में मुख्य रुप से अमित श्रीवास्तव, गोपाल खरवार, ओम प्रकाश यादव, जयप्रकाश तिवारी, गोपाल पांडे, सविता सिह, नीरज सिंह, बालकृष्ण यादव, जय मिश्रा, सुनील कुशवाहा, संजय यादव, काशी नाथ पांडे, हीरा यादव, आशुतोष, रमेश, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका दुबे व संचालन गोपाल खरवार ने किया।

Leave a Reply