पुरानी रंजिश में मारपीट, तीन ट्रामां सेन्टर रेफर

गाजीपुर – थाना खानपुर के ग्राम बेलहरी निवासी गोविंद उर्फ कल्लू सिंह आयु 19 वर्ष अपने भाई गौरव सिंह आयु 25 वर्ष ,राघवेंद्र सिंह ,प्रियांशु सिंह एवं अभिषेक सिंह आयु 20 वर्ष के साथ गांव की बस्ती में गया था। कार से वापस लौटते समय शाम को करीब 6:00 बजे जैसे ही वह पंपिंग सेट होते हुए बस्ती की तरफ बढ़ा कि पहले से घात लगाए लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे का राड लेकर कार के सामने आगये और कार को रोक दिया, जैसे ही कार में सवार युवक बाहर निकले उन पर हमला कर दिया ।इस हमले में गौरव, राघवेंद्र और प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अभिषेक तथा कल्लू को हल्की चोटें आई ।लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले आए गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने राघवेंद्र गौरव और प्रियांशु को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । इस मामले में गोविंद उर्फ कल्लू ने बेलहरी निवासी रुदल यादव, भीम यादव ,प्रद्युम्न यादव,ओम यादव, अजीत यादव सतीश यादव ,दिनेश यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी के के सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मुख्य आरोपी दिनेश यादव एवं रुदल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।