पुरानी रंजिश मे बृद्ध की पीट-पीट कर हत्या

गाजीपुर- आज शनिवार को जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के चनखरा घरिहां गांव में सुबह यह घटना घटी , जिसमे एक वृद्ध कि लाठी -डण्डे से पीट -पीट कर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चनखरा गांव निवासी रामनाथ यादव 65 वर्ष आज शनिवार की सुबह 6 बजे अपने घर से कुछ दुरी पर चकरोड पकड़ नित्य क्रिया के लिए जा रहे थे, कि तभी विपक्षीगण के लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ । तूँ-तूँ-मैं-मैं के बाद विपक्षी अचानक गाली देते हुए रामनाथ यादव के उपर लाठी डण्डा लेकर टूट पड़े और उन्हें अधमरा हालत में छोड़ मौके से भाग निकले। घटना की सुचना पर पंहुचे परिजन कुछ समझ पाते कि रामनाथ यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मरदह थाना की पुलिस, सीओ कासीमाबाद डां कृष्णकांत सरोज ने भी मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी परिजनों एवं अन्य लोंगो से हासिल करते हुए, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। परिजनों का आरोप था कि हत्या है परन्तु वही कुछ लोग हार्टअटैक से हुई मौत बता रहे हैं। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस सम्बध में कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी डां कृष्णकांत सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही मामला सामने आएगा।

Leave a Reply