पुरैना गंगा कटान रोकनें के लिए शार्ट टर्म योजना के लिए 12.50 करोड़ों की तथा स्थाई के लिए . . .

258

गाजीपुर -करंडा क्षेत्र के पुरैना, बयेपुर,तूलसीपुर तक लगभग 3200 सौ मीटर लम्बाई में गंगा कटान की रोकथाम के लिए 12•50करोड़ रुपए की सरकार ने शार्ट टर्म योजना बनाई गई है । जिस से इस वर्ष गंगा कटान रोकने की पूरी व्यवस्था की गई है। गंगा कटान को स्थाई रूप से रोकने के लिए लगभग 90 करोण की कार्य योजना तैयार की गई है यह बात आज केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण बोर्ड ,केंद्रीय जल संसाधन आयोग तथा स्थानीय सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग गंगा कटान के क्षेत्र पुरैना में स्थलीय निरिक्षण के दौरान कहा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries