पुर्तगाल बना यूरो कप फुटबाल का चैंपियन
पेरिस-वर्ष 1975 से लगातर जिस टीम ने फुटबाल के मैच मे पुर्तगाली टीम को हाराया वही फ़ाँस की फुटबाल टीम 11 जूलाई 2016
को यूरो कप फुटबॉल के फाइनल मे पुर्तगाल से 1-0 से हार गयी । 90 मिनटों के खेल मे कोई भी टीम एक दुसरे पर कोई गोल नही दाग पाई ।15 मिनट के अतिरिक्त समय मे भी दोनो टीमे कोई गोल नही कर पायी। दोनो टीमो को एक बार फिर 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया जिस मे पुर्तगाल ने एक गोल दाग कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।