पुर्वमंत्री की बेटी ने अध्यापिकाओं और क्षात्राओं को चाबुक से पीटा

मादक पदार्थो का नशा तो चढ कर उतर जाता है लेकिन सत्ता का नशा तो सिर्फ मरने के बाद ही उतरता है। मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल , सदर बाजार मेरठ मे बसपा नेता व पुर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैसी की पोती कक्षा 8 की स्टूडेन्ट है। हाजी याकूब कुरैशी की पोती रमता और उसकी सहपाठी अलीमा मे झगडा और विवाद हो गया । रमता की शहपाठी अलीमा ने इस बात की सिकायत अपने कक्षाध्यापिका से कर दिया। अलीम की सिकायत सही पाने पर अध्यापिका ने रमता को एक थप्पड जड दिया। रमता ने जब इस बात की जान अपनी माँ और हाजी याकूब कुरैसी की बेटी से बताया तो वह गुस्से मे आ कर परिवार की दो अन्य महिलाओं सहीत  8-10 लडको को ले कर स्कूल मे चाबूक सहित पहुंच गयी। वहा रमता की माँ ने चाबूक से अलीमा सहित अध्यापिकाओं व क्षात्राओं को बेहिसाब पीटा। इस घटना के बाद अलीमा के अब्बा ने सदर बाजार थाने मे एफ.आई.आर.दर्ज करा दिया। अब तक पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। सारी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी है।

Leave a Reply