पुर्व खनन् मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ एक और एफआईआर

वाराणसी – एफआइआर के मुताबिक, ठेकेदार अरविंद के मोबाइल पर बीते नौ जून को फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति बताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जो बालू का टेंडर हुआ था उसका कमीशन अभी तक नहीं मिला है। तत्काल लखनऊ जेल में आकर मिलो नहीं तो ठीक नहीं होगा। जवाब में जब ठेकेदार ने कहा कि जो टेंडर हुआ था उसे नई नीति के कारण रद कर दिया गया है। इस पर धमकी देने वाले ने कहा कि जल्द ही परिणाम पता चल जाएगा। इसके बाद ठेकेदार का परिवार सहम गया। आरोप है कि वे पहले स्थानीय पुलिस के पास गए मगर जब उनकी सुनी नहीं गई तो आइजी रेंज विजय सिंह मीना से शिकायत की। वहां से आदेश के बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज हो गया। इंस्पेक्टर दशाश्वमेध राघवेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद चहेते मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर मुकदमा होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाकर रख दिया

Leave a Reply