पुर्व ग्राम प्रधान के घर लाखों की चोरी

(गाजीपुर): दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रामअवतार के घर को चोरों ने रविवार की रात निशाना बना लिया। चोर कमरे में रखे 11 बक्सा तोड़कर उसमें रखे करीब चार लाख का आभूषण व 72 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिए। अगले दिन जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्व प्रधान रामअवतार का संयुक्त परिवार है। परिवार के अधिकतर लोग मुंबई व कुछ लोग बड़ागांव मोड़ स्थित मकान पर रहते हैं। खड़ौरा गांव स्थित पुराने मकान पर अकेले घर मे रामअवतार रहते हैं। रविवार की रात खान खाने के बाद वह घर के बाहर बरामदे में सो गए। रात्रि मे चोर घर के पीछे स्थित बांस के सहारे वे छत पर पहुंचे और सीढ़ी से कमरे में उतर गए। यहां वे कमरों में रखे सारे बक्सो लेकर गांव बाहर सिवान मे लेकर चले गये । सिवान मे बक्सो का ताला आराम से तोड़कर लाखों का माल ले उड़े।

Leave a Reply