पुर्व चेयरमैन की लूटेरों ने बाईक लूटा
मरदह (गाजीपुर)। बिरनो थाने से 100 मीटर की दूरी पर तमंचा सटाकर बदमाशों ने पूर्व सहकारी बैंक के चेयरमैन की पल्सर बाइक लूट ली। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दूसरे दिन भी पुलिस बाइक लूट के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं की है। पुलिस के मुताबिक लूट का मामला संदिग्ध है और इसकी जांच की जा रही है । मंगलवार को देर रात सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह जिला मुख्यालय से अपने घर बद्धुपुर जा रहे थे कि थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने असलहे के दम पर बाइक लूट ली। विरोध करने पर एक बदमाश ने धारदार हथियार से भयभीत कर बाइक लेकर दुल्लहपुर की तरफ भाग निकला। जबकि उसके अन्य साथी दूसरे रास्ते से भाग गए। घटना की सूचना पीड़ित ने 100 नंबर पर दी। जबतक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती। तब तक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। उसी स्थान पर एक सप्ताह के अंदर दो छिनैती की घटनाएं हो चुकी हैं। घटनास्थल पर एक सप्ताह पहले बदमाशों ने बसपा नेता सरिफ राईनी के बेटे शमशेर की टेंपो को आतंकित कर लेकर फरार हो गए थे। कासिमाबाद सीओ कृष्णकांत सरोज ने बताया कि मामला संदिग्ध है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।