पुर्व मंत्री कैलाश नाथ यादव और उनके पुर्व विधायक बेटे के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज
सोनभद्र – बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता और बसपा सरकार मे कैविनेट मंत्री रहे कैलाश नाथ यादव और उनके ओबरा के पुर्व विधायक बेटे सुनील सिह यादव पर अनपरा वन रेंज के जोगेंद्रा मे करीब दो सौ बीधा वन भूमि कब्जा ने को लेकर एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया है। यह कार्यवाही जोगेंद्रा सेक्सन के वन दरोगा रफीक अहमद की तहरीर पर हुई।
दो वर्ष पुर्व सुबे के तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक भू-अभिलेख एव वन बंदोबस्त ए.के.जैन ने जोगेद्रा मे एक राजनेता द्वारा करीब 200 बीघा जमीन कब्जाने की रिपोर्ट शासन को भेजा गया था। तहरीर के मुताबिक पिछले महिने प्रशासन और वन बिभाग ने जब जमीन की पैमाईस किया गया तो इस मे लगभग 200 बीघा जमीन पर अबैध कब्जा पाया गया।