पुर्व विधान परिषद सदस्य के पत्नी की दुर्घटना मे मृत्यु

गाजीपुर – पूर्व विधान परिषद सदस्य व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बच्चा यादव की पत्नी पार्वती देवी भूतहिया टाड चौराहे पर खड़ी थी, कि उसी समय वाराणसी की तरफ से आ रहा, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पार्वती देवी को टक्कर मार दी ।पार्वती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।पार्वती देवी की आयु लगभग 65 वर्ष थी। पार्वती देवी की दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनकर परिजन व समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता वहां जमा हो गए । इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी , कोतवाली गाजीपुर पुलिस तत्काल मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक वाराणसी की तरफ से आ रहा था और पार्वती देवी को कुचलते हुए गाजीपुर शहर की तरफ तेज गति से भाग निकला ।

Leave a Reply