पुलिस को पता नहीं और लाश दफन
गाजीपुर- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों ने शव पुलिस को बिना सूचना दिए ही कब्रिस्तान में दफना दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक यासीन कुरैशी का पुत्र नईम कुरैशी (22) देर शाम परिजनों के साथ भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब उसके पिता उठाने लगे तो युवक के शरीर में काई हरकत नहीं होता देख चीखने- चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में परिजन ग्रामीणों की सहायता से युवक को पीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।