पुलिस ने लिया अमित राय को रिमांड पर

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को पंद्रह दिन पूर्व करीमुद्दीनपुर से लौवाडीह मार्ग का निर्माण करा रहे ठेकेदार पर गोली चलाने और रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी अमित राय को न्यायालय से 10 घंटे के रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया।
मालूम हो कि बीते पांच अप्रैल को करीमुद्दीनपुर से लौवाडीह मार्ग का निर्माण करा रहे ठेकेदार संतोष राय से रंगदारी मांगने एक स्कार्पियो में सवार छह बदमाश पहुंचे थे। जब ठेकेदार ने रंगदारी देने से मना कर दिया तब जान से मारने की नियत से गोली चला दिया था। वहां मौजूद मजदूरों के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे और ठेकेदार ने किसी तरह से अपनी जान बचाई थी। इस मामले में पीड़ित ने छह लोगों के नाम से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को तो धर दबोचा, लेकिन मुख्य आरोपी अमित राय पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। एक सप्ताह पूर्व आरोपी अमित राय पुलिस से बचते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने न्यायालय से आरोपी अमित राय को 10 घंटे की रिमांड पर लेने के साथ उसकी निशानदेही पर 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया। इस संबंध में सुधाकर राय ने बताया कि पूछताछ करने के लिए अमित राय को रिमांड पर लिया गया। इसकी निशानदेही पर तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।