पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मौत

बस्ती पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया प्रदीप पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय निवासी सोनइचा थाना गगहा जनपद गोरखपुर गगहा थाने का एचएस है। जिसका नाम हिस्ट्रीशीट नम्बर 13 पर दर्ज है। इसके विरुद्ध जनपद गोरखपुर, कानपुर में 12 मुकदमें लूट, चोरी एवं गैंगेस्टर एक्ट के दर्ज हैं।

प्रदीप पांडेय पर दर्ज मुकदमे
– गोरखपुर के गगहा थाने का एचएस नम्बर 13
– मु.अ.सं. 499/10 धारा 379/411 भा.द.वि थाना कैंट गोरखपुर
– मु.अ.सं. 127/15 धारा 392/411 भा.द.वि थाना गगहा, गोरखपुर
– मु.अ.सं. 261/15 धारा 392/411 भा.द.वि थाना गगहा, गोरखपुर
– मु.अ.सं. 33/16 धारा 41/411 भा.द.वि थाना गगहा, गोरखपुर
– मु.अ.सं. 217/13 धारा 379/411 भा.द.वि थाना कोतवाली, कानपुर नगर
– मु.अ.सं. 186/13 धारा 379/411 भा.द.वि थाना कोतवाली, कानपुर नगर
– मु.अ.सं. 245/12 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना बडहलगंज, गोरखपुर
– मु.अ.सं. 151/12 धारा 379/411 भा.द.वि थाना बडहलगंज, गोरखपुर
– मु.अ.सं. 215/12 धारा 3 /25 आर्म्स एक्ट थाना बडहलगंज, गोरखपुर
– मु.अ.सं. 110/17 धारा 392 भा.द.वि थाना चौबेपुर, कानपुर नगर
– मु.अ.सं. 875/18 धारा 394/307 भा.द.वि थाना कल्यानपुर, कानपुर नगर

पुलिस ने बरामद किया अलसहा और कार
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश प्रदीप पांडेय के पास से पुलिस ने बिना नम्बर की एक अदद वैगनआर कार, एक अदद पस्टिल .32 बोर, सात अदद खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस, एक अदद रिवाल्वर .38 बोर, दो खोखा, चार जिंदा कारतूस, एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा, चार अदद मोबाइल, गाड़ियों की मास्टर चाभी, टोल की पर्ची थी।

Leave a Reply