पृथक पुर्वांचल राज्य की मांग ने स्व०कल्पनाथ राय की याद दिलाया
मऊ- कभी पृथक पूर्वाचल प्रांत के गठन का मुद्दा बीती सदी के अंतिम दशक में मंत्री रहे जिले के विकास पुरुष कल्पनाथ राय, श्यामधर मिश्र, प्रभुनाथ ¨सह, पूर्व सांसद हरिकेवल, रामधारी शास्त्री, पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश एवं उनकी पत्नी अंजना प्रकाश सहित पूर्व राज्यपाल मधुकर दीघे ने उठाया था। उस मुद्दे को बहुत ही शिद्दत के साथ रविवार को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय उठाने के साथ ही अलख जगा गए। मंच से संबोधित करने वाले हरेक वक्ता ने पृथक पूर्वाचल की मांग करने वालों में शामिल रहे जिले के विकास पुरूष कल्पनाथ राय की याद बखूबी दिला गये।