पेयजल के लिए भटकते ग्रामीण, जलनिगम मस्त

गाजीपुर-पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण खानपुर बाजार में दर्जनों परिवारों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। विभागीय अधिकारियों का ध्यान कई बार इस तरफ आकृष्ट कराने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही है। शीघ्र समस्या का निराकरण न होने पर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। औड़िहार-बेलहरी मार्ग का निर्माण कुछ दिन पहले चल रहा था। खोदाई के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते पेयजल लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीण माखन खरवार, छेदी खरवार, बिकानू विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, सूरज ¨सह, पारस बरनवाल, श्यामकिशोर, तिलकधारी, सतीश सिह आदि बताया कि नल में पानी नहीं आ रहा है। हैंडपंप पर लाइन लगाकर पानी लेना पड़ रहा है। आपरेटर रविशंकर राय से ग्रामीणों ने शिकायत की तो उन्होंने बताया कि धन की कमी के कारण अब तक मरम्मत नहीं हो पाई है। शीघ्र ही मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी

Leave a Reply