पैर फिसला ,गिरा और – – – –

गाजीपुर –बरेसर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बीटीएल कम्पनी के द्धारा पोल व लाईन का तार लगाने का कार्य चल रहा है। बुद्धवार की शाम को 3 बजे बजे मु. अबुताहिर पुत्र इतला निवासी ऊचाश्यामलाल पाडा थाना मानिकचंद जिला – मालदा (पश्चिम बंगाल) पोल से उतरने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गिर कर घायल हो गया । साथी पहले उसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बाराचंवर लाये इसके बाद यहां से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मुहम्‍मदाबाद रेफर हो गया । वहां ईलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। चिकित्सको की सूचना पर बरेसर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। अम्बाला राजस्थान के ग्रुप लीडर गुरजीत के नेतृत्व में 15 लेबर कार्य कर रहे थे। उसमे दो सगे भाई भी थे मु. अबुताहिर और कासिद ये दोनो भाई एक साथ पोल पर चढे थे तब तक बारिश शुरू हो गयी। कासिद पहले पोल से ऊतर गया इसके बाद मु. अबुताहिर उतरने लगा, पोल के बीच में आते -आते उसका पैर फिसल गया और वह नीचे पक्की सड़क पर गिर गया। इस से उसके सर में काफी चोट लग गयी। अबुताहिर शादीसुदा था उसके चार बच्चे थे।

Leave a Reply