पोर्ट ब्लेयर-बीएसए ने कार्यशाला में किया प्रतिभाग

661

पोर्ट ब्लेयर-महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव को राज्य शिक्षा संस्थान पोर्ट ब्लेयर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में दिनांक 24-25 अगस्त की अवधि में Use of Competency Based Learning Teaching Practices in Large Scale Assessment विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग
करने का अवसर प्राप्त हुआ।प्रशिक्षण के क्रम में आज दिनांक 25/08/2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव द्वारा पोर्ट ब्लेयर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा कक्षों का अवलोकन,शिक्षण पद्धति,शिक्षण विधाओं की जानकारी ली गई तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयासों के अनुभवों को भी साझा किया गया इसके उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पोर्ट ब्लेयर की संरचनाओं का अवलोकन करने के साथ साथ परिसर में आयोजित शिक्षण अधिगम सामग्री मेला का भी अवलोकन किया गया तदोपरांत निपुण भारत के उद्देश्यों एवं परिकल्पनाओं पर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया जिसे वहां पर उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं द्वारा सराहना भी किया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries