प्रचार हुआ बन्द, नगरवासियों नें ली राहत की स्वांस
गाजीपुर- नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार कल सांम पांच बजे बन्द हो गया। लगातार एक महिने से लाउडस्पीकरों के कानफोड़ू प्रचार से त्रस्त नगरिय मतदाओं ने राहत की सांस लिया। सुबह होते ही कानफोड़ू लाउडस्पीकरों से कर्मठ व जुझारू प्रत्याशी भाईयों और बहनों के नाम पुरे दिन कांनो इतनी बार ठुंसे जाते थे कि मतदाताओं के समझ मे नहीं आता था कि वास्तव मे कौन कर्मठ है और कौन जुझारू है। भला हो निर्वाचन आयोग का जिसनें मतदान से पुर्व चुनाव प्रचार बन्द करने का नियम बनाया ।