प्रधानमंत्री जी ने 4 साल मे सिर्फ और सिर्फ झूठ बोला- डा०मार्कन्डेय सिह
गाजीपुर- जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर बेतहाशा महंगाई, भ्रष्टाचार एवं प्रदेश में बढ़ते हुए बलात्कार, हत्या, लूट के विरोध में सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रुप से कचहरी स्थित सरजू पांडे पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मारकंडेय सिंह ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल एवं डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। डीजल का दाम बढ़ने से किसान बेहाल है। नोटबंदी एवं जीएसटी से व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो चुकी है और बैंकों में कैश की भारी कमी हो गई है। जनता ATM पर लाइन लगाए खडी हैं और प्रधानमंत्री जी विदेशों में मस्त हैं। 4 साल में प्रधानमंत्री ने सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे किये है। उन्होंने चुनाव के समय किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। नौजवानों को 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया गया था परंतु कुछ नहीं हुआ। नौजवान आज भी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है और ऐसे में प्रधानमंत्री जी नौजवानों को पकौड़ा बचने की सलाह देते हैं। इस धरने में मुख्य रुप से अहमद जमाल जैदी, शफीक अहमद, अमिताभ अनिल दुबे, रविकांत राय, राजीव सिंह, केशव सिंह, राकेश राय, सुनील साहू आदि लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर मारकंडेय सिंह ने और संचालन अखिलेश राय ने किया।