प्रधानाध्यापक के घर बाहर हवाई फायरिंग

गाजीपुर-झोटना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर यशवंत सिह यादव प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। इसी विद्यालय पर गांव की ही अन्नू यादव शिक्षामित्र है। दोनों के बीच आए दिन उपस्थिति को लेकर तूतू-मैं-मैं होती रहती है। आरोप है कि रात करीब साढ़े आठ बजे प्रधानाध्यापक के घर के बाहर कुछ लोग बाइक से पहुंचे और दहशत फैलाने की गरज से फायरिंग शुरू कर दिए। जब तक प्रधानाध्यापक व उनके पुत्र बाहर निकले बाइक सवार भाग निकले। बता दें कि पूर्व में 29 मई को भी प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया था कि शिक्षामित्र के पति संजय यादव ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर महिलाओं को आतंकित कर रुपये लूट लिए थे ,लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। उन्होंने एसपी को प्रार्थनापत्र दिया तो एसपी ने जांच के आदेश दिए थे। इधर थानाध्यक्ष विपिन सिह ने फायरिंग से इंकार किया है। बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।