प्रधान की पीटाई से प्रधान संघ आक्रोशित

गाजीपुर-अनौनी बाजार में सरेराह मढिया के ग्रामप्रधान प्रिंस कुमार राम को मनबढ़ युवक ने रविवार की शाम मारपीट कर घायल कर दिया। मढिया के ग्रामप्रधान अनौनी बाजार में गोपाल विश्वकर्मा के दुकान से सोफा की खरीदारी कर रहे थे। उसी समय उचौरी निवासी संतोष यादव आकर गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट करने लगा। आरोप है कि युवक ने प्रधान का सोने की चेन और कुछ पैसे छीन लिया। जब दुकानदारों ने विरोध किया तो धमकी देते हुए भाग गया। प्रधान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जिला मुख्यालय जाकर पुलिस कप्तान से भी शिकायत की। इस तरह ग्रामप्रधान को पीटे जाने से प्रधान संघ ने भी नाराजगी जाहिर की है। खानपुर एसओ शैलेश यादव ने बताया कि इनकी आपसी रंजिश में मारपीट हुई है

Leave a Reply